Raj Nidimoru Biography in Hindi || Fact Vatika

 Raj Nidimoru Biography In Hindi 

तमिल एक्ट्रेस Samantha Ruth Prabhu ने कोयंबटूर के ईशा फाउंडेशन में फिल्ममेकर Raj Nidimoru से शादी कर ली है। जानिए कौन हैं ‘The Family Man’ और ‘Farzi’ के डायरेक्टर राज निदिमोरु, उनकी नेटवर्थ, पहले शादीशुदा जीवन और नई शुरुआत की कहानी।  

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बड़ी और खुशखबरी आई है। तमिल व तेलुगु सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री Samantha Ruth Prabhu अब शादीशुदा हो गई हैं। उन्होंने ‘The Family Man’ और ‘Farzi’ जैसी सुपरहिट सीरीज के डायरेक्टर Raj Nidimoru से शादी कर ली है।  

ये शादी कोयंबटूर के Esha Foundation में एक निजी समारोह में हुई, जिसमें केवल करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए। शादी की तस्वीरें अभी तक सामने नहीं आई हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस दोनों को शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं।  

कौन हैं Raj Nidimoru – The Family Man के क्रिएटर  

राज निदिमोरु आज भारतीय ओटीटी दुनिया का जाना‑माना नाम हैं। उन्होंने कृष्णा डी.के. के साथ मिलकर ‘The Family Man’, ‘Farzi’, और ‘Go Goa Gone’ जैसी चर्चित वेब सीरीज और फिल्मों का निर्देशन किया है।  

राज का जन्म 4 अगस्त 1975 को तिरुपति (आंध्र प्रदेश) में हुआ था। बाद में वे अमेरिका चले गए और दोहरे नागरिक (Dual Nationality) – भारत और अमेरिका – के धारक बने। फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले वे इंजीनियरिंग और आईटी सेक्टर में काम करते थे, लेकिन कहानी कहने के जुनून ने उन्हें निर्देशक बनने की राह दिखाई।  

निजी जीवन और पुरानी शादी  

राज निदिमोरु की यह दूसरी शादी है। उन्होंने पहले श्यामली थीस से 2015 में शादी की थी, जो 2022 में तलाक के साथ खत्म हुई। इसके तीन साल बाद अब उन्होंने सामंथा रुथ प्रभु के साथ नया जीवन शुरू किया है।  

राज निदिमोरु की नेटवर्थ और कमाई  

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राज निदिमोरु की कुल नेटवर्थ लगभग 83–85 करोड़ रुपये के बीच है। बतौर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रीनराइटर उन्होंने ‘The Family Man’ और ‘Farzi’ जैसी सीरीज से बड़ी सफलता हासिल की है।  

Samantha और Raj की सोशल मीडिया लव स्टोरी  

सूत्रों के मुताबिक, दोनों की मुलाकात एक फिल्म प्रोजेक्ट के दौरान हुई थी, जिसके बाद उनकी दोस्ती धीरे‑धीरे रिश्ते में बदल गई। सामंथा पहले नागा चैतन्य के साथ शादीशुदा थीं, लेकिन 2021 में उनका तलाक हो गया। हाल ही में खबरें थीं कि उन्होंने तलाक के बाद offered alimony को ठुकरा दिया था, जिससे उनकी आत्मनिर्भरता और मजबूत व्यक्तित्व की झलक मिलती है।  

शादी का स्थान – Esha Foundation क्यों चुना गया  

दोनों की शादी कोयंबटूर के ईशा फाउंडेशन में संपन्न हुई, जिसे उन्होंने इसकी आध्यात्मिक ऊर्जा और शांत वातावरण के कारण चुना। सामंथा पहले भी कई बार ईशा फाउंडेशन के प्रोग्रामों में नजर आ चुकी हैं और आध्यात्मिक जीवनशैली से जुड़ी रहती हैं।  

Fact Vatika Conclusion:-

सामंथा और राज निदिमोरु की शादी मनोरंजन जगत की सबसे चर्चित घटनाओं में शामिल हो गई है। ‘The Family Man’ के निर्देशक और साउथ की सुपरस्टार अभिनेत्री का यह मिलन निश्चित रूप से इंडस्ट्री की एक पावरफुल जोड़ी के रूप में देखा जा रहा है।

 

Raj Nidimoru and Samanta Wedding
Raj Nidimoru Biography In Hindi




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ